ऑपरेशन सिंदूर के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों के 32 हवाई अड्डों को दोबारा खोलने की घोषणा कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार, 12 मई 2025 को एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी साझा की।
नोटम जारी कर दी गई हरी झंडी
AAI ने इन एयरपोर्ट्स को फिर से चालू करने के लिए एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है। अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जैसलमेर, जोधपुर समेत कुल 32 एयरपोर्ट इस लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी हवाई अड्डे अब आम नागरिक विमानों की उड़ानों के लिए उपलब्ध होंगे।
उड़ानों पर पड़ा बड़ा असर, 200 से ज्यादा रद्द
इन एयरपोर्ट्स की अस्थायी बंदी के कारण 200 से ज्यादा उड़ानों को या तो रद्द किया गया या फिर उन्हें टालना पड़ा। प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले उड़ानों की स्थिति की जानकारी जरूर लें और एयरलाइन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें।
सीजफायर के बाद दोबारा खोले जा रहे एयरपोर्ट
10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद हालात सामान्य होते देख, 11 मई को एलओसी के शांत रहने के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य विमानन एजेंसियों ने ये एयरपोर्ट फिर से चालू करने का निर्णय लिया। अब ये हवाई अड्डे तुरंत प्रभाव से नागरिक विमान सेवाओं के लिए चालू रहेंगे।
7 मई से बंद थे हवाई अड्डे
गौरतलब है कि 7 मई की सुबह से इन एयरपोर्ट्स को पहले 10 मई की सुबह तक बंद किया गया था, बाद में इसकी समयसीमा 15 मई तक बढ़ा दी गई। इस दौरान लगभग 1,500 उड़ानों को संचालित किया जाना था, लेकिन प्रतिबंध के चलते ये उड़ानें ठप रहीं।