IPL 2025 की धमाकेदार वापसी, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल, इस तारीख से होगा शुरू

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को टाटा आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला भी बीच में रोकना पड़ा था। देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।

संघर्ष विराम के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू

अब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी और कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को आयोजित किया जाएगा।

6 शहरों में होंगे मुकाबले

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि बचे हुए मुकाबले देश के 6 प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं। लीग स्टेज के मुकाबले 17 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे, जिसमें दो डबल हेडर (एक ही दिन दो मैच) शामिल हैं।

प्लेऑफ और फाइनल की तारीखें तय, वेन्यू बाकी

बीसीसीआई ने प्लेऑफ के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है, हालांकि इन मुकाबलों के वेन्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी।

  • क्वालीफायर 1 – 29 मई
  • एलिमिनेटर – 30 मई
  • क्वालीफायर 2 – 1 जून
  • फाइनल – 3 जून

बीसीसीआई ने सशस्त्र बलों को किया सलाम

आईपीएल के फिर से शुरू होने की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह टूर्नामेंट देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी और उनके अथक प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। बोर्ड ने कहा कि वह देश के जवानों को सलाम करता है जिनके कारण देश में क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है।