MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। एक ओर तेज़ धूप लोगों को परेशान कर रही है, तो दूसरी ओर कई जिलों में तेज़ हवाओं और बारिश का सिलसिला भी जारी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में तीन नए वेदर सिस्टम सक्रिय हो चुके हैं, जिससे आने वाले दिनों में फिर से वर्षा की संभावना बन रही है।
कुछ इलाकों में बारिश, कुछ में धूप
प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज़ आंधी और ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली, जबकि अन्य क्षेत्रों में तपती धूप से लोग बेहाल नजर आए। उदाहरण के तौर पर, मंदसौर जिले के सीतामऊ में सर्वाधिक 67.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं अशोकनगर में 58 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों तक यह असमंजस भरा मौसम बना रहेगा।
इन जिलों में हुई गरज-चमक के साथ बारिश
पिछले एक दिन की बात करें तो ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, पन्ना, सतना, सीधी और शहडोल जैसे कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम की यह करवट कहीं किसानों के लिए राहत तो कहीं परेशानी का सबब बनी हुई है।
प्री-मानसून की दस्तक जल्द संभव
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून 15 से 20 जून के बीच प्रदेश में दस्तक दे सकता है। हालांकि, इससे पहले ही प्री-मानसून की हलचल दिखाई देने लगी है। विभाग का कहना है कि 15 मई तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
खजुराहो में तापमान सबसे ऊपर
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी छतरपुर के खजुराहो में दर्ज की गई, जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
कहीं ठंडक तो कहीं तपिश
राज्य के कुछ हिस्सों में रात के समय राहत महसूस की गई। अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा पचमढ़ी में 21.6 डिग्री और खरगोन-राजगढ़ में लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
बड़े शहरों में भी पारे में गिरावट
प्रदेश के बड़े शहरों में भी अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री रहा, जबकि जबलपुर में 39.2 डिग्री, भोपाल में 38.4 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और इंदौर में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते लोगों को अब हर दिन नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।