CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, एक बार फिर लड़कियो ने मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित कर दिया गया है। इस साल 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हुए है। वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा था। इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.64 रहा है तो वहीं, लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.70% रहा है।

यहां देखे रिजल्ट
इस बार का रिजल्‍ट 88.39 प्रतिशत रहा । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव किया है। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

नवोदय विद्यालय ने मारी बाजी
सीबीएसई स्कूलों में ऐसा रहा प्रतिशत:
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) – 99.29%
केन्द्रीय विद्यालय (KV) – 99.05%
STSS स्कूल – 98.96%
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल (Govt Aided) – 91.57%
सरकारी स्कूल (Govt) – 90.48%
स्वतंत्र / निजी स्कूल (Independent) – 87.94%

मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से रहा बेहतर
पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक रहा है। एक बार फिर लड़कियो ने अपनी योग्यता का लोहा दिखा दिया है।