इंदौर शहर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 मई को रीजनल ग्रोथ समिट का भव्य शुभारंभ करेगें। जिसमें निवेशकों से करेंगे सीधी बातचीत करके इंदौर को विकास का नया हॉटस्पॉट बनाने का महत्तवपूर्ण कदम सीएम यादव उठा रहे है। बता दे कि रीजनल ग्रोथ समिट (Regional Growth Summit) का मुख्य उद्देश्य किसी विशेष क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। इसमें क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना, निवेश को आकर्षित करना, और विकास योजनाओं को लागू करना शामिल है। इसी कड़ी में इंदौर एक बार फिर से प्रदेश की प्रगति का केंद्र बनने जा रहा है! जिसकों लेकर आगामी 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित होने जा रही रीजनल ग्रोथ समिट को लेकर आयुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, मुख्य नगर नियोजक रत्ना बोचरे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी, और क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नए आयाम के ऐतिहासिक कदम
संभागायुक्त सिंह ने बताया कि यह समिट मध्यप्रदेश में निवेश को नया आयाम देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगी। इंदौर के साथ-साथ ग्वालियर, देवास, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर और नीमच जैसे प्रमुख शहरों से प्रतिभागी इस समिट में हिस्सा लेंगे।
सीएम सीधे करेगे चर्चा
समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं करेंगे, और सबसे खास बात कि वे वन-टू-वन चर्चा के माध्यम से निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। इस संवाद में नए अवसर, संभावनाएं और योजनाएं चर्चा का केंद्र होंगी।
प्रदर्शनियाँ और स्टॉल्स
समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण, एमपी टूरिज्म बोर्ड, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, होटल एसोसिएशन जैसे प्रमुख संस्थानों की प्रदर्शनियाँ और स्टॉल्स भी लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगी। कमिश्नर दीपक सिंह ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में कोई कसर न छोड़ें। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में समस्त सुविधाएं चाक-चौबंद हों और आयोजन व्यवस्थित, भव्य और यादगार बने। यही लक्ष्य तय किया गया।