MP Weather: मध्य प्रदेश में नमी ने बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-नर्मदापुरम समेत 14 जिलों में अगले 4 दिन तक झमाझम बारिश के आसार

MP Weather: मध्य प्रदेश में अरब सागर से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप और बढ़ती उमस लोगों को परेशान कर रही है, जबकि दोपहर के बाद कहीं-कहीं बादल घिरने और बरसने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति 17 मई तक बनी रह सकती है।

कई जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश

राजधानी भोपाल के साथ-साथ धार, इंदौर और रतलाम जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बीते 9 घंटों में मलाजखंड में सबसे अधिक 33 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बावजूद, दिन में तेज धूप के कारण कई इलाकों में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है।

गर्मी से बेहाल हुए कई जिले

गुना, ग्वालियर, खजुराहो, मंडला, नरसिंगपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया जैसे जिलों में भीषण गर्मी और उमस का असर देखा गया। प्रदेश के कुल 11 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

तीन सिस्टम कर रहे हैं असर

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में तीन मौसमी तंत्र सक्रिय हैं। एक द्रोणिका अरब सागर से लेकर सौराष्ट्र तक फैली है, दूसरा सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में मौजूद है, जबकि तीसरा द्रोणिका विदर्भ से केरल तक फैला हुआ है। इन सभी सिस्टमों के कारण वातावरण में भारी नमी घुल रही है, जिससे बारिश और उमस दोनों बढ़ रहे हैं।

24 घंटे में इन जिलों में बरसात के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग सहित बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, भिंड और मुरैना जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।