Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, 14 से 17 मई तक इन राज्यों में झमाझम बारिश और तेज आंधी का खतरा

Weather Update: मई महीने में जहां आमतौर पर गर्मी का असर रहता है, वहीं इस बार मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली है। देश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम का ये बदलाव खासा प्रभावशाली साबित हो रहा है।

उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाएं और बारिश का खतरा

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में तेजी से बदलाव आया है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम ने सख्त रुख अपना लिया है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने इन इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की है।

तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार 13 मई से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इसके साथ ही गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।

हिमाचल और पहाड़ी इलाकों में भी असर

16 से 17 मई के बीच हिमाचल प्रदेश में तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इससे पहाड़ी इलाकों में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है।

निकोबार द्वीपसमूह में भी भारी वर्षा की आशंका

12 और 13 मई को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी से अति भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है। यह क्षेत्र समुद्र से सटे होने के कारण मौसमी प्रभावों को अधिक महसूस कर रहा है।

पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के क्षेत्रों में गरज, बिजली और बारिश का दौर बना रहेगा। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं।

मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं की चेतावनी

14 से 16 मई के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ आंधी भी परेशान कर सकती है।