मंत्री विजय शाह को लेकर इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, जबलपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए अगले 4 घंटे में मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने के आदेश दिए है। इसके बाद पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है।
बतुके बयान पर मचा हंगामा
मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरेशी को पाकिस्तान की बहन बताने का बाद उपजे विवाद पर एमपी के कैबिनेट मंत्री ने माफी तो मांग ली पर विपक्ष माफ करने के मूड में नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने आज भोपाल के पुलिस थाने में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कर्नल कुरैशी और कुर्सी के कीड़े
कर्नल सोफिया कुरैशी की वर्दी में लिपटी गरिमा ऐसी थी कि घड़ी भी उनके सामने समय माँग कर चलती हुई प्रतीत हुई । वह देश की पहली महिला अफसर है जिन्होंने एक विदेशी मिशन की कमान संभाली। ऐसी वीरता की मिसाल पर इतिहास भी खड़ा होकर सलाम कर रहा था वहीं मध्यप्रदेश का एक अदना सा नेता जिसको कभी बोलने का ध्यान नहीं रहता जो सदैव महिलाओं पर बिना सोच-समझे टिप्पणी कर देता है उसने एक बार फिर देश की गरिमा को ठेस पहुंचा दी।
मोदी के मान को ठेस पहुंचााने वाला मंत्री अब टिक पाएंगा
देश की वही महिला जिन्होंने युद्धभूमि पर निर्णय लिए थे, जिसने देश को सम्मान दिलाया। जिसको भेजने के पहले देश के पीएम मोदी तक ने ना जाने कितना मंथन किया था। पीएम मोदी ने सोफिया कुरैशी को सर्जिकल स्टाइक पर भेजने के पहले कितना सोचा था। उसके किए गए ऑपरेशन सिंदूर की महत्ता को भूल कर एक राजनेता ऐसा बोलता है। मतलब क्या विजय शाह इतने नादान नेता है। और ऐसे नादान नेता को मोहन सरकार ने मंत्री बना रखा है। यह अब मंत्रीमड़ल में रहने वाले तो बिलकुल नहीं है।
कल सबसे पहले होगी विजयशाह की सुनवाई
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। इसके बाद कोर्ट ने मंत्री विजय शाह पर चार घंटे में FIR करने की आदेश दिए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर संज्ञान लेते हुए। डीजीपी को दिए निर्देश जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच एफआईआर के आदेश के बाद कल सुबह सबसे पहले इसी मामले पर अगली सुनवाई करेगी। जिसके आदेश हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को दिए है।