मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं इंदौर विधानसभा 1 के लोकप्रिय विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा एक में विकास कार्यों की लगातार सौगात दी जा रही है। इसके चलते वार्ड एक में विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। यहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन से राम बलराम नगर, सिरपुर (वार्ड क्रमांक 1) में ड्रेनेज लाइन कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। वार्डवासियों की इस समस्या के समाधान में वार्ड पार्षद महेश चौधरी के लगातार प्रयास भी शामिल है। यहां वार्ड के पार्षद महेश चौधरी हर विकास कार्य की सौगाद देने के लिए हर कार्य और अधुरे कार्यो की जानकारी महापौर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तक पहुंचा रहे है।
वार्डवासियों ने किया भूमिपूजन
वार्ड क्रमांक एक का भूमिपूजन बड़ा अनोखा था यहां कोई बड़े नेता नहीं थे वार्ड पार्षद खुद एक तरफ ख़ड़े थे और यहां का मातृशक्ति ने यहां के कार्य का भूमिपूजन करके एक अनोखी मिसाल पेश की। पार्षद महेश चौधरी ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि वार्ड का हर रहवासी विकास से स्वयं जुड़े ताकि उसे यह कार्य सरकारी ना लगते हुए स्वयं के कार्य होने का अहसास हो