विवादित बयान पर घिरे मंत्री विजय शाह, इस्तीफा कभी भी संभव

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह का इस्तीफा अब किसी भी समय हो सकता है। वजह बना है उनका कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया विवादित बयान, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेंगलुरु से भोपाल लौटने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

विजय शाह के बयान को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी खासा नाराज बताया जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शाह के खिलाफ उसी दिन केस दर्ज करने के निर्देश दे दिए। इससे पार्टी पर दबाव और बढ़ गया है कि वह इस मुद्दे को तुरंत सुलझाए। मालवा क्षेत्र के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के अनुसार, पार्टी संगठन ने मंत्री को सलाह दी है कि वे खुद इस्तीफा देकर विवाद शांत करें और उनके समर्थक भी किसी प्रकार की सार्वजनिक प्रतिक्रिया से बचें।

जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट 

बयान पर बढ़ते विवाद के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी भाजपा संगठन से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद विजय शाह को जल्दबाजी में प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से हुई मुलाकात के दौरान विजय शाह ने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले और अपनी सफाई पेश की।