विद्या बालन को भी डिनर का ऑफर दे चुके है ‘शाह’

MP News  : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री एक बार फिर इन दिनों विवादों में घिर गए है. जी हां, आपको बता दे कि विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर इन दिनों वह चर्चा का विषय बने हुए है. इतना ही नहीं राजनीति में भी उनके इस बयान को लेकर हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही है. हालहिं में विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि ‘मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो..

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विजय शाह अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हो. इससे पहले भी वे बॉलीवुड एक्टर विद्या बालन को लेकर दिए गये बयान पर विवादों में घिर गए थे. तो आइयें जानते है आखिर क्या थी इसके पीछे की मुख्य वजह…

विद्या बालन ने किया डिनर से मना, तो शाह ने रोक दी थी शूटिंग
दरअसल, बात साल 2020 की है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में हो रही थी. उस दौरान विजह शाह वन मंत्री थे। तब भी उन पर आरोप लगे थे कि शाह ने अभिनेत्री विद्या बालन को डिनर पर साथ चलने के लिए आमंत्रित किया परन्तु विद्या बालन ने विजय शाह के साथ डिनर पर जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज शाह ने अगले ही दिन फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी। इसके साथ ही  शूटिंग क्रू की गाड़ियों को भी जंगल में प्रवेश होने से रोक दिया, जिससे शूटिंग बाधित हो गई। इस अचानक हुए व्यवधान से न केवल शूटिंग में देरी हुई, बल्कि पूरी यूनिट को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

इस घटना ने उस समय काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं और सवाल खड़े किए गए थे कि क्या एक मंत्री को अपने पद का ऐसा दुरुपयोग करना चाहिए। इससे यह भी बहस उठी थी कि महिलाओं के साथ पेशेवर माहौल में कैसा व्यवहार होना चाहिए, और सत्ता में बैठे लोगों को अपने व्यक्तिगत अहं को संस्थागत कार्यों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।