इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 की गाड़ी एक बार फिर से ट्रैक पर आने के लिए तैयार है।बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के चलते IPL को कुछ समय के लिए रोका गया था।जिसके बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक बार फिर से 17 मई से होने जा रही है। हालांकि, टूर्नामेंट की दोबारा बहाली के बाद अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने विदेशी खिलाड़ी वापस भारत लौटेंगे। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB के फैंस लिए राहत भरी खबर सामने आई है ।बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत लौट रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हेजलवुड IPL में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। हालांकि उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं हुई है। RCB के लिए इस सीजन में हेजलवुड बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है । उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
ऑपरेशन सिंदूर के चलते जब IPL को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया , तो कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने वतन लौट गए थे। जब से ipl री शेड्यूल हुआ है।तब से खिलाड़ियों की वापसी शुरू हो चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की वापसी पर अभी अटकले जारी है। इसकी बड़ी वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है , जो 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाना है।
कौन कौनसे रहेगे IPL 2025 का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IPL के “COO” हेमांग अमीन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने का निर्देश दिया है। जिस से खिलाड़ियों की वापसी सुनिश्चित की जा सके। अभी तक -पैट कमिंस (SRH),ट्रेविस हेड (SRH),लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल (PBKS),नूर अहमद (GT) और मथिशा पथिराना (CSK) इन विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की पुष्टि हुई है।
वही , पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आए है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर जॉश इंग्लिस के वापस लौटने की संभावना ना के बराबर है। हालांकि टीम के कोच उन्हें वापस लाने कि कोशिश कर रहे हैं। यदि ये दोनों खिलाड़ी नहीं लौटते है तो पंजाब किंग्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़ सकता हैं।