बेंगलुरु में निवेशकों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को निवेश और उद्योगों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने गर्व से कहा कि मध्यप्रदेश सिर्फ वादे नहीं करता बल्कि उन्हें ज़मीन पर भी उतारता है! बैंगलुर में सीएम मोहन ने उद्योग जगत के दिग्गजों को खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि राज्य में हर वह सुविधा मौजूद है जिसकी एक उद्योगपति को ज़रूरत होती है। निवेशकों को लैंड बैंक, सस्ती बिजली, भरपूर पानी, तेज़ मंज़ूरी और एक भरोसेमंद प्रशासन उपलब्ध कराया जाएगा।
हर जिले में बनाया गया है उद्योग प्रकोष्ठ
सीएम मोहन ने बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के इंटरेक्टिव सेशन में कहा हैं कि आज का दौर ‘मेड इन इंडिया’ का है, और मध्यप्रदेश इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है। राज्य की नई उद्योग नीतियाँ, सिंगल विंडो सिस्टम, और हर जिले में स्थापित उद्योग प्रकोष्ठ इस बात के गवाह हैं कि निवेशकों के लिए सब कुछ सुव्यवस्थित रूप से तैयार किया गया है।
7935 करोड़ रूपए निवेश के प्रस्ताव
इस आयोजन में निवेशकों ने 7935 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए है, जिससे राज्य में लगभग 18 हजार से अधिक नए रोजगार बनाए जाएंगे। बैंगलुर में सीएम मोहन ने नरेंद्र मोदी के ‘परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र का ज़िक्र करते हुए कहा, “हम आत्मनिर्भर भारत की ओर तेज़ी से अग्रसर हो रहे है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने न केवल बड़े उद्योगों, बल्कि MSME सेक्टर को भी 5260 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की।
18 नई औद्योगिक नीतियाँ लागू
सीएम ने यह भी बताया कि राज्य में 18 नई औद्योगिक नीतियाँ लागू की गई हैं जो निवेश के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने धार में बन रहे पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क, नर्मदापुरम मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन, और उज्जैन में होने वाली ‘स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट’ (5 जून 2025) जैसी कई परियोजनाओं का ज़िक्र किया।
अर्थ मूवर्स लिमिटेड को 148 जमीन आवंटित
एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन के उमरिया गांव में 148 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यहां 1800 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण परियोजना स्थापित होगी, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देगी और प्रदेश को रेल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। सीएम मोहन ने कहा कि “मध्यप्रदेश निवेश का भरोसेमंद साथी है। एक बार जो यहाँ आता है, वो यहीं का होकर रह जाता है!”