भारत ने तुर्किए के खिलाफ बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) रद्द कर दी है। यह वही कंपनी है जो भारत के आठ प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड ऑपरेशन सेवाएं प्रदान कर रही थी, जिनमें से मुंबई एयरपोर्ट इसका सबसे बड़ा हब है।
मुंबई एयरपोर्ट पर विरोध के बाद बड़ा फैसला
13 मई को मुंबई में शिंदे गुट के प्रतिनिधियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मांग की थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की इस कंपनी से अपने सभी संबंध तोड़ ले। सेलेबी यहां लगभग 70% ग्राउंड ऑपरेशन, जैसे पैसेंजर हैंडलिंग, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन, कार्गो व डाक सेवा, गोदाम प्रबंधन और ब्रिज ऑपरेशन जैसी अहम सेवाएं संभाल रही थी।
पाकिस्तान से तुर्किए की नजदीकी बनी भारत के गुस्से की वजह
पाकिस्तान को ड्रोन सपोर्ट देने और सीमा पर तनाव के बीच तुर्किए की भूमिका को लेकर भारत में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसका असर तुर्की के उत्पादों और सेवाओं पर साफ दिखाई दे रहा है। भारतीय बाजार में तुर्की के सेब, ड्राय फ्रूट्स, मार्बल समेत कई वस्तुओं का खुलकर बहिष्कार हो रहा है। साथ ही, भारतीयों ने तुर्किए की टूरिज्म बुकिंग्स कैंसिल कर दी हैं, जिससे वहां के पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान हो रहा है।
दिल्ली की जेएनयू और यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्किए की यूनिवर्सिटी के साथ अपने शैक्षणिक समझौते समाप्त कर दिए हैं। साथ ही, तुर्किए में भारतीय फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगाने की मांग भी तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर रहा है और देशभर में तुर्किए के खिलाफ विरोध की लहर चल रही है।