इंदौर में मेट्रो के कमर्शियल संचालन की दिशा में तैयारियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRC) ने प्राथमिक रूट (Priority Corridor) पर मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि अब तक इस कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दोनों दिशाओं में 25-25 चक्कर लगाएगी मेट्रो
हाल ही में CMRL (Commissioner of Metro Railway Safety) ने मेट्रो को सुरक्षा मंजूरी दे दी है। प्रारंभिक चरण में मेट्रो गांधी नगर स्टेशन से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी। मेट्रो हर दिन दोनों दिशा से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी कुल 50 चक्कर होंगे। मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें हर 30 मिनट के अंतराल पर एक ट्रेन चलाई जाएगी। भविष्य में यात्रियों की संख्या के आधार पर फेरे बढ़ाने या घटाने की संभावना है।
किराया होगा ज़ोन के आधार पर, न्यूनतम ₹20
मेट्रो का किराया पाँच ज़ोन में बांटा गया है, जिसमें कुल 28 स्टेशन शामिल होंगे। न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम ₹80 निर्धारित किया गया है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सफर करने वाले यात्रियों को ₹20 से ₹30 तक का किराया देना होगा। इससे यात्रियों को सस्ती और तेज़ ट्रैवल सुविधा मिलने की उम्मीद है।
हर 2-5 मिनट में पहुंचेगी अगला स्टेशन
इंदौर मेट्रो का येलो लाइन वाला प्रायोरिटी रूट लगभग 5.9 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कुल पाँच स्टेशन होंगे। मेट्रो हर स्टेशन पर औसतन 2 से 5 मिनट के अंतराल में पहुंचेगी। फिलहाल, डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रेन की टेस्टिंग 24×7 जारी है, ताकि कॉमर्शियल रन से पहले सभी तकनीकी पहलुओं का परीक्षण पूरा हो जाए।
मार्च में हुआ अंतिम निरीक्षण, तैयार हैं सभी सुविधाएं
मार्च 2025 में मेट्रो का अंतिम निरीक्षण CMRL की टीम द्वारा किया गया था। इस रूट में गांधीनगर से लेकर टीसीएस चौराहा तक लगभग 6 किमी लंबी लाइन पर मेट्रो चलाई जाएगी। सुपर कॉरिडोर पर जिन पांच स्टेशनों का चयन हुआ है, वे हैं: गांधीनगर, स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म सेफ्टी सिस्टम और अन्य ज़रूरी इलेक्ट्रिकल सुविधाएं तैयार हैं। मेट्रो की स्पीड और संचालन सुरक्षा का भी सफल परीक्षण हो चुका है।