मध्यप्रदेश में सियासी घमासान, सांसद कुलस्ते के बयान से मचा बवाल, आतंकवादियों को बताया ‘हमारे लोग’

मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर नेताओं के बयानों को लेकर चर्चा में है। मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब मंडला से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने आतंकियों को ‘हमारा’ कहकर संबोधित किया, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है।

सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया गया बयान, वीडियो वायरल

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते अमरपुर में एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। यहीं पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेना ने पाकिस्तान के “हमारे आतंकवादी लोगों” को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बयान का वीडियो सामने आते ही यह वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

आतंकवादियों के लिए ‘हमारे’ शब्द का प्रयोग बना चर्चा का विषय

कुलस्ते ने अपनी बात में सेना की प्रशंसा की, लेकिन पाकिस्तान के आतंकियों को “हमारे” कहकर संबोधित कर बैठे। इस एक शब्द ने उनके पूरे बयान की दिशा ही बदल दी और सोशल मीडिया पर लोग इस बयान की आलोचना करने लगे। राजनीतिक विरोधियों को भी हमला बोलने का मौका मिल गया।

कांग्रेस का पलटवार, जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या बीजेपी जानबूझकर मध्यप्रदेश की छवि बिगाड़ने की साजिश कर रही है? पटवारी ने कहा कि भाजपा नेता कभी सेना के बलिदान का अपमान करते हैं, तो कभी अपने शब्दों से आतंकियों को गौरव देने का प्रयास करते हैं।

भाजपा सांसद ने दी सफाई, देशभक्ति की बात दोहराई

हालांकि कुलस्ते ने आगे कहा कि उन्हें सेना पर गर्व है और उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे मंत्री विजय शाह के बयान को नहीं जानते, लेकिन जो भी देश की सुरक्षा में आगे आए हैं, वे प्रशंसा के पात्र हैं। फिर भी उनका “हमारे” कहना सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बना हुआ है।