SBI CBO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, SBI में निकली हजारों पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

SBI CBO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। कुल 2964 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 तय की गई है।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यदि आपके पास आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री), मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड या कॉस्ट अकाउंटेंसी की डिग्री है, तो आप भी इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।
आयु सीमा का रखें ध्यान
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30 अप्रैल 2025 की स्थिति के अनुसार की जाएगी। नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
अगर आप जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग से आते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए अदा करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस से छूट दी गई है।
SBI CBO 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
•सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
•होमपेज पर मौजूद ‘Careers’ सेक्शन को खोलें।
•यहां “SBI CBO Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
•फिर रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
•आखिर में फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।