ग्वालियर में एक सिगरेट की उधारी को लेकर उपजा मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक गोलीकांड में बदल गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था! ये हाल है ग्वालियर की कानून व्यवस्था का!” उन्होंने राज्य के गृहमंत्री पर भी निशाना साधा, उन्हें “सबसे असफल गृहमंत्री” करार देते हुए कहा कि ना तो वे व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, ना ही पद छोड़ने को तैयार हैं।
घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीर
घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब कुख्यात अपराधी छोटू भदौरिया गोविंद किराना स्टोर पर पहुंचा। उसने दुकानदार सुरजीत मावई से सिगरेट मांगी, लेकिन जब सुरजीत ने पहले की ₹250 की उधारी चुकाने की बात कही, तो छोटू भड़क उठा। इसके बाद दोनो के बीच कहासुनी हुई उसके बाद जो हुआ उसने पूरे प्रदेश को चौंका दिया। करीब 11:00 बजे छोटू अपने पांच साथियों जिनमें आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अज्ञात युवक शामिल थे के साथ दो बाइकों पर सवार होकर लौटा। सभी के हाथों में हथियार थे। जैसे ही वे दुकान के पास पहुंचे, अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी ।
पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
घटना के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और तीन विशेष टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए तैनात की गई हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294 (गाली-गलौच), 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिर जीतू ने साधा मोहन पर निशाना
इस वारदात के बाद जीतू पटवारी की तीखा ट्वीच पूरे सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। राज्य में भाजपा सरकार की नाक के नीचे इस तरह की घटना ने न केवल प्रशासन की सक्रियता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा कर दी है।