केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश! पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, मेडिकल टीम बाल-बाल बची

केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने आई संजीवनी हेली एंबुलेंस लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित हो गई और ज़मीन से टकरा गई। हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और पायलट सवार थे, और गनीमत रही कि तीनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना मुख्य हेलीपैड से महज 20 मीटर पहले की है। पायलट को लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। हालात की गंभीरता को भांपते हुए उसने बेहद जोखिम भरे हालात में पास के समतल ज़मीन पर आपातकालीन लैंडिंग की। पायलट की तत्परता और सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली।

जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि दिल्ली से दर्शन को आई एक महिला श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी। राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ को तुरंत एक्टिवेट किया गया, जो ऋषिकेश एम्स से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को लेकर केदारनाथ पहुंची थी।

हालांकि हेलीकॉप्टर के टेल रोटर को नुकसान पहुंचा है, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। DGCA द्वारा इस पूरी घटना की तकनीकी जांच कराई जाएगी, ताकि गड़बड़ी के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि किस तरह विपरीत हालात में एक प्रशिक्षित और सतर्क पायलट जान बचाने में कितना अहम रोल निभा सकता है।