क्लेट 2025 के परिणामों में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पूरी परीक्षा की तस्वीर ही बदल दी है। देश के सबसे प्रतिष्ठित लॉ प्रवेश परीक्षा के परिणाम अब नए सिरे से जारी किए गए है। इसमें कई छात्रों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ। लंबे समय से अपेक्षित विभिन्न ला यूनिवर्सिटीज़ में अब प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन प्रश्नों को हटा दिया है और चार प्रश्नों के उत्तर में बदलाव किया था। कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा एक दिसंबर 2024 को देश की 25 चुनिंदा लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। कॉन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यानि NLUs ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CLAT UG 2025 का संशोधित परिणाम 17 मई को जारी किया, जिसमें पहले घोषित रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों को सुधारा गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मूल्यांकन में त्रुटियां पाई थीं और नए मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इस बार इंदौर के छात्रों ने मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक में एमपी से शामिल 5 छात्रों में से 3 इंदौर से हैं। टॉप 7 एमपी रैंकों में 4 छात्र इंदौर के ही हैं। साहिल रात्रे (AIR 20), सिद्धि श्रीवास्तव (AIR 60), आदिति अवस्थी (AIR 82), और उन्नत जैन (AIR 141) ने शानदार प्रदर्शन किया है। अन्य सफल छात्रों में आदिति पटेल, अथर्व आफरे, सारा लुनावत, अवनी जैन और वैष्णवी तोमर शामिल हैं। CLAT विशेषज्ञ बाहुल शास्त्री ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए इसे धैर्य और समर्पण का प्रतीक बताया। अब जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी जिसके ज़रिए देश के 26 प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन होगा।