इंदौर में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, कई इलाकों की बिजली गुल

इंदौर में शनिवार रात तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम को एक बार फिर बदल दिया। रात करीब 10.30 बजे शुरू हुई यह बारिश कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने का कारण बनी। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन उमस भी बढ़ा दी।

मई माह में असामान्य बारिश

इस बार मई में इंदौर में असामान्य रूप से अधिक बारिश हो रही है। मई के पहले 15 दिनों में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे उमस भी बढ़ी है। शुक्रवार को भी मौसम में 42% नमी दर्ज की गई और हवा की गति केवल 6 किमी प्रति घंटा रही।

तापमान में गिरावट, मगर उमस बनी रही

शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम होकर 36.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सुबह 8.30 बजे का तापमान 27.4 डिग्री था, जो दोपहर में 36.9 डिग्री और शाम को 36.4 डिग्री तक पहुंचा। हालांकि, उमस के कारण राहत का अनुभव नहीं हो सका। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है, और इस बार गर्मी के साथ बारिश का असर देखा जा सकता है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी सक्रिय है, जिससे बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। इंदौर में भी इसका असर तेज हवा और बारिश के रूप में हो सकता है।

1994 के बाद मई में तापमान रिकॉर्ड

इंदौर में मई के इस मौसम में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है, जो 31 मई 1994 के तापमान के बराबर है। इस साल मई में कुल 5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 2023 में केवल 3 इंच बारिश हुई थी। हालांकि, बारिश ने थोड़ी राहत दी, लेकिन उमस और गर्मी का प्रभाव अब भी बना हुआ है।