इंदौर के दिल, राजवाड़ा में 20 मई को होने जा रही मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की विशेष बैठक को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। यह आयोजन केवल एक बैठक नहीं, बल्कि इंदौर के स्वाभिमान और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनने जा रहा है। तैयारियाँ अब अंतिम मोड़ पर हैं और प्रशासन इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
इंदौर के गौरव का है क्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस भव्य आयोजन की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें उन्होने अधिकारियों से कहा, कि “यह इंदौर के लिए सम्मान और गौरव का क्षण है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।” उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेहमानों को हर स्तर पर पूर्ण सुविधाएं मिले यह आयोजन इंदौर की गरिमा को दर्शाएंगा।
ऐतिहासिक रंग में सजा राजवाड़ा
राजवाड़ा के भीतर और बाहर की व्यवस्थाओं की कमान अब जिम्मेदार अधिकारियों के हाथों में सौंप दी गई है। राजवाड़ा के अंदर के क्षेत्र की जिम्मेदार अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की रहेगी। इसके साथ ही बाहरी क्षेत्र कि जिम्मेदारी आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार की रहेगी। इसके साथ ही गणेश हाल की व्यवस्थाएं एसडीएम प्रदीप सोनी देखेगे। इसके साथ ही दरबाह हाल की व्यवस्थाएं संयुक्त कलेक्टर प्रिया पटेल देखेगी। मां अहिल्या पर माल्यार्पण की व्यवस्था नगर निगम उद्यान प्रभारी नागेंद्र भदौरिया की रहेगी। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति कि व्यवस्था अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा देखेगे। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्था कि जिम्मेदारी सीएमएचओ डॉ. बी. एस. सैत्या व एमवाय अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव की रहेगी इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ लोक निर्माण विभाग के मनीष उदेनियां और अन्य सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विशेष लाइजनिंग अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि समन्वय और सुविधा में कोई रुकावट न आए।
आयोजन से पहले सांस्कृतिक रंगों की बौछार
19 मई की संध्या लता मंगेशकर सभागृह में अहिल्या माता के जीवन पर आधारित एक भव्य नाटक का मंचन किया जाएगा, जो इंदौर की सांस्कृतिक धरोहर को मंत्रियों के समक्ष जीवंत करेगा। रात में सराफा चौपाटी की सैर भी प्रस्तावित है, जहाँ इंदौर के प्रसिद्ध जायकों से मेहमानों का स्वागत होगा।
अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती सुप्रिया बिसेन के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।