अगर आप जून महीने में रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेल मार्गों पर तकनीकी कार्य और मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों की योजना प्रभावित हो सकती है।
फिरोजपुर रेल मंडल में ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर मंडल में रेल लाइन सुधार कार्य के कारण 18 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन या तो डायवर्ट रूट से किया जाएगा या फिर उन्हें नियंत्रित समय से चलाया जाएगा। इनमें अमृतसर, सहरसा, गोरखपुर, जयनगर और न्यू जलपाईगुड़ी जैसे प्रमुख गंतव्य शामिल हैं।
ट्रेनों की टाइमिंग और रूट में होंगे बदलाव
रेल प्रशासन ने बताया है कि अलग-अलग तारीखों को चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग और समय में फेरबदल किया गया है। कुछ ट्रेनें अपने मूल स्टेशन से देरी से रवाना होंगी, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।
यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष सलाह
रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशन पर चिपके नोटिस, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स के जरिए अपनी ट्रेन की ताजा जानकारी प्राप्त करें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपडेट रहना जरूरी है।
प्रभावित ट्रेनों की तारीखवार सूची पर नजर डालें
• 22 जून: अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22424) को 20 मिनट देरी से और मार्ग में 20 मिनट रोका जाएगा।
• 22 जून: अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14674) 25 मिनट देरी से रवाना होगी और मार्ग में 20 मिनट रुकेगी।
• 11 जून: अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (14604) 35 मिनट देरी से चलेगी और 25 मिनट मार्ग में रोकी जाएगी।
• 21 जून: अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14650) को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
परिवर्तित रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
• 06 जून: अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408) अमृतसर-तरनतारन-ब्यास मार्ग से चलेगी।
• 06 से 22 जून तक: अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा।
• 06 से 23 जून तक: अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14650/14674) तरनतारन-ब्यास होकर चलाई जाएगी।
• 08 जून: अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22424) भी इसी रूट से गुजरेगी।
• 09 से 19 जून: पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617) और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673/14649) को भी ब्यास-तरनतारन-अमृतसर मार्ग पर चलाया जाएगा।
अन्य विशेष और नियमित ट्रेनें भी प्रभावित
• 11 व 18 जून: न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (12407) परिवर्तित रूट से चलेगी।
• 13, 15, 17 जून: जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651) और 13 जून: न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल (04653) वैकल्पिक रूट पर चलाई जाएंगी।
• 19 से 21 जून: कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) भी परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
• 22 जून: सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (15531) का मार्ग बदला गया है।
• 05 से 19 जून: दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (15211) और 06 जून: सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (14603) भी ब्यास-तरनतारन होकर चलाई जाएंगी।