बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाती है। उनकी वेब सीरिज बिहार में सत्ता का खेल दिखाने वाली ‘महारानी’ वेब सीरिज को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। हाल ही में हुमा कुरैशी दुबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुई। एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में OTT को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि OTT ने उनके जैसे कई कलाकारो के करियर को बदल कर रख दिया है। इसके अलावा उन्होने बॉलीवुड में असमानता को लेकर भी खुलकर बात की।
OTT में फिमेल एक्ट्रेस को मिलती है कम फीस
हुमा ने दुख जताते हुए बताया कि महारानी वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। लेकिन क्या मुझे अपने मेल एक्टर्स के जितनी फीस मिलती है। बिल्कुल नहीं…. इसलिए ये भी एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर बात करने की जरूरत है। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह एक रियलिटी है।
हुमा कुरैशी ने बताया कि मैं ‘महारानी’ वेब सीरिज में लीड एक्ट्रेस हूं। मुझे अच्छा पैकेज मिला, लेकिन अगर किसी और दूसरे शो से उसे कंमेयर करू तो मेरी फीस कम है। अगर मेरी जगह कोई मेल एक्टर होता तो उसकी फीस अलग होती। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कभी मैं सुनती हूं कि उस प्रोजेक्ट के लिए मेल एक्टर्स को 45 करोड़ रूपए मिले तो मैं सोचती हूं क्यो?
बॉलीवुड में असमानता को लेकर हुमा ने कहा…….
इसके बाद जब हुमा कुरैशी से बॉलीवुड इंडस्ट्री से असमानता को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होने ने कहा कि इसका कोई कारण नही है यह बस ऐसी ही स्थिति है। लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि इस पर बात होने लगी तो चीजे बदल सकती है। इसे लेकर हम सबको एकजुट होना होगा, ये किसी एक के कहने से नहीं होगा।
साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए हुमा ने कहा कि मैं भारत से जुड़ी हूं। मैं हॉलीवुड और बॉलीवुड नहीं मानती। मुझे अच्छी स्क्रिप्ट से मतलब है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अब काफी नॉर्मल होता जा रहा है। अब हम ओटीटी के 2.0 के एरा में जा चुके है। जहा अब हमें यह सोचना होगा कि हम कौनसी कहानी पेश कर रहे है। हालाकि हुमा कुरैशी ने ये भी कहा कि ओटीटी में जो मौके है वो कही और नहीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और शेफाली शाह, रवीना टंडन को लेकर कहा कि इन्हें ओटीटी ने जैसे एक नई जिंदगी दी है।