मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऐतिहासिक राजवाड़ा भवन पहुंचे। पारंपरिक मालवी अंदाज में उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां देवी अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष नमन कर बैठक स्थल का निरीक्षण किया।
कैबिनेट बैठक की हुई शुरुआत
राजवाड़ा के गणेश हॉल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की विशेष कैबिनेट बैठक शुरू हुई। बैठक की शुरुआत देवी अहिल्या की प्रतिमा को साक्षी मानकर की गई। पूरी बैठक विरासत और संस्कृति से सजी एक खास पृष्ठभूमि में हो रही है।
मंत्रिमंडल के सदस्य रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। मंत्रियों के बैठने के लिए पारंपरिक सिंहासननुमा कुर्सियों और नक्काशीदार पटियों की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैठक का माहौल पूरी तरह ऐतिहासिक और गरिमामय रहा।
आ सकते हैं कई अहम फैसले
इस विशेष बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर कई बड़े और दूरगामी फैसलों की उम्मीद की जा रही है। ‘विकसित मध्यप्रदेश’ और ‘विजन-2047’ जैसे विषयों पर चर्चा की जा रही है, जिससे आने वाले वर्षों के लिए नीति-निर्धारण किया जाएगा।