परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी -3 अक्षय कुमार परेश पर करेंगे मुकदमा!

इन दिनों बॉलीवुड में हेरा-फेरी 3 की शूटिंग सुर्खियां बटोर रही थी कि ऐसे में परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर को लेकर फैंस में उदासी छा गई। जी हा! अक्षय कुमार की आईकॉनिक फिल्म के पार्ट 3 से परेश रावल खुद को अलग कर चुके है। सूत्रो के मुताबिक परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने की बड़ी वजह उनकी फीस बताई।

परेश को नहीं मिली मन मांगी फीस

कहा जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म हेरा-फेरी 3 में अपने रोल के लिए 25 करोड़ रूपए की मांग की थी, जो अक्षय कुमार को कतई पसंद नहीं आई। मन मांगी फीस न मिलने पर एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर कर लिया। बता दें कि फिल्म का काम शुरू हो चुका था और ऐसे में फिल्म की शूटिंग भी बीच में रूक गई।  सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि ऐसे में अक्षय कुमार परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते है!

परेश रावल ने किया ‘X’ पर पोस्ट

हाल ही में परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म हेरा-फेरी 3 से अलग होने की वजह बताई। उन्होने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए अपना सम्मान और भरोसा जताते हुए लिखा कि ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से हटने का मेरा फैसला किसी भी तरह के क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि मेरा फिल्म मेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट नहीं है। मेरे मन मे श्री प्रियदर्शनजी के लिए बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास है।’