आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। भले ही दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को पूरी तरह पस्त कर दिया। चेन्नई के लिए यह सीजन की 10वीं हार रही, जिससे उनका खराब प्रदर्शन एक बार फिर उजागर हुआ।
चेन्नई की पारी: शुरुआत में झटका, बीच में वापसी
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और शुरुआती ओवरों में ही चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। महज 12 रन पर दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई की हालत नाजुक हो गई थी। लेकिन युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) की पारियों ने टीम को संभाला और चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए।
राजस्थान की गेंदबाजी में मधवाल और युधवीर का जलवा
चेन्नई की बल्लेबाजी भले ही 187 तक पहुंची, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। खासकर आकाश मधवाल और युधवीर सिंह ने कमाल दिखाया। दोनों ने 3-3 विकेट झटके, जिसमें मधवाल ने 29 रन देकर और युधवीर ने 47 रन देकर सफलता हासिल की। इसके अलावा तुषार देशपांडे और हसरंगा को भी 1-1 विकेट मिला।
वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी से राजस्थान की जीत
188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 36 रन बनाकर पारी को रफ्तार दी। लेकिन असली नायक बने वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने भी 41 रन जोड़े और अंत में ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर मुकाबले को राजस्थान के नाम कर दिया।
हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की ओर से खेला गया बेहतरीन क्रिकेट उन्हें सीजन के अंत में आत्मविश्वास जरूर देगा। वहीं, चेन्नई को एक और हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका आईपीएल 2025 का सफर बेहद निराशाजनक साबित हुआ।