मिनी बांग्लादेश पर चला बुलडोजर, मिट्टी में मिलाए 8 हजार 500 घर

अहमदाबाद में चंदोला झील की जमीन पर अवैध कब्जा करके बाग्लादेशियों ने अवैध निर्माण कर मकान बना लिए। जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। इस दौरान लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। यहां आज भी अवैध निर्माण हटाते हुए लगभग 3 हजार 800 आवास इकाइयों के लिए आवेदन लिए गए।

अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के हैं घर
गौरतलब है कि इसके पहले भी  20 और 30 अप्रैल को बुलडोजर की कार्रवाई का पहला चरण चलाया गया है। जिसमें लगभग 3 हजार अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर मकान अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के थे। यहीं गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से बड़ी संख्या में अहमदाबाद में रह रहे बांग्लादेशी शामिल हैं। चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर नकेल कसना है।