राजस्थान में गर्मी ने ली जान! हीटवेव और प्यास नही सहन कर पाया अधेड़

राजस्थान की झुलसाती गर्मी ने आखिरकार अपना पहला शिकार ले लिया। सीकर-डीडवाना मार्ग पर मोरडूंगा तिराहे के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो नजारा बेहद चौंकाने वाला था—शव का रंग काला पड़ चुका था, जैसे तपती धूप और भीषण गर्मी ने उसे पूरी तरह झुलसा दिया हो।

परिजन कर रहे थे तलाश
बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय नेमाराम जांगिड़ सीकर जिले के पूर्णपूरा गांव का रहने वाला था। सोमवार सुबह किसी काम से निकला नेमाराम जब देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह कचरा बीनने वालों ने गड्ढे में पड़े शव की सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने दावा किया है कि  गर्मी और प्यास ने अधेड़ की जान ले ली।

पुलिस ने शूरू की जांच
धोद थानाधिकारी राकेश मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और शव को लोसल के उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां  पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. मुरलीधर यादव ने कहा, “अत्यधिक गर्मी और समय पर पानी नहीं मिलने से डिहाइड्रेशन हुआ हो सकता है। मौत की असली वजह विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।”