“सोलर सिटी” बनेगा इंदौर, सीसीटीवी सुरक्षा होगी पुख्ता-  महापौर ने लिए कई बड़े फैसले

इंदौर के विकास को नई दिशा देने और इंदौर को “क्लीन एंड ग्रीन” से “सोलर सिटी” में तब्दील करने के लक्ष्य के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सिटी बस कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित सभी अपर आयुक्त शामिल हुए।

सीसीटीवी से बदलेगा शहर का चेहरा
महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर अब सोलर एनर्जी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहर को अगले तीन महीनों में जलूद स्थित सोलर पार्क से भी बिजली मिलने की संभावना है।  जिससे स्वच्छ शहर को नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही सुरक्षा के मोर्चे पर एक भी बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि सीसीटीवी सर्विलांस के लिए एक नया कानून तैयार किया जा रहा है। जो जल्द लागू होगा। शहरभर में जनभागीदारी से कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मिलकर करेंगे। इसके लिए जन समिति और नियंत्रण समिति का गठन भी किया जाएगा।

कांग्रेस पर महापौर का करारा हमला
पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि “पटवारी इंदौर की मिट्टी और मालवी संस्कृति को नहीं समझते है। इसलिए जब मुख्यमंत्री और मंत्रीगण इंदौर आए और उन्हें मालवी व्यंजन परोसे गए, तो उसमें राजनीति घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सब जानते है कि  पटवारी खुद मालवी हैं, उन्हें मालवी स्वाद की गरिमा समझनी चाहिए। यहीं महापौर ने आगे कहा कि “कांग्रेस को इंदौर के असली मुद्दों—जैसे मेट्रोपॉलिटिन अथॉरिटी, एमवाय अस्पताल के कायाकल्प पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन वे तुच्छ राजनीतिक टिप्पणियों में उलझे हैं।

सीएम की दुरदर्शी सोच की सराहना
महापौर भार्गव ने सीएम डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच की सराहना की। महापौर ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इंदौर को मेट्रोपॉलिटिन रीजनल अथॉरिटी जैसी ऐतिहासिक सौगात मिली। इस पर एमवाय अस्पताल को आधुनिक बनाना भी एक क्रांतिकारी कदम है। महापौर ने भरोसा जताया कि इन प्रयासों से इंदौर न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश भर में एक आदर्श नगर के रूप में उभरेगा।