Mukesh Khanna Shaktiman : मोस्ट पॉपुलर एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ के किरदार में पूरी दूनिया में दर्शको के दिलो में अपनी खास जगह बनाई। मुकेश खन्ना स्टारर शो ‘शक्तिमान’ 20 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने जा रहा है। आपको बता दें कि ‘शक्तिमान’ नई जनरेशन के लिए इस बार एकदम नए अंदाज में आने वाला है। इस बार एक्टर मुकेश खन्ना का शक्तिमान शो ऑडियो सीरिज में धमाकेदार कमबैक करने वाला है।
फेमस शो शक्तिमान में एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘गंगाधर’ के रोल में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। ऑडियंस ने इसे भरपूर प्यार दिया। शक्तिमान सन् 1997 से 2005 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित होता था।
ऑडियो सीरिज में कमबैक करेगा शक्तिमान
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरहीरो मुकेश खन्ना शक्तिमान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार है। मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यु के दौरान बताया कि वे अब ‘पॉकेट एफएम’ की एक ‘ऑडियो सीरिज’ में शक्तिमान के किरदार में अपनी आवाज देंगे।
मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि ‘शक्तिमान’ केवल एक शो नहीं है बल्कि एक भावना है, जो लाखों लोगो के दिलो में बसती है। “मैं प्रिय नायक की आवाज के रुप में वापस आकर और पॉकेट एफएम के माध्यम से देश भर में ऑडियंस की एक नई पीढ़ी से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं।”
आपको बता दें कि एएनआई से बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं, जो मैंने 1997 में शुरू की थी और साल 2005 तक चली थी।