भोपाल में एक ऐसी बहुं पकड़ाई है जिसकी 25 सासू मां उसके आने का इंतजार कर रही है लेकिन बहू ने उनके घर आने के पहले दूसरी सासू मां के लाल से दिल लगा लिया। बहू का ये दिल लगाने का सिलसिला ऐसा चला कि उसने अपने लिए पूरी फौज तैयार कर ली तो आइए आपको बताते है आज एक ऐसी ही रोमाचंक स्टोरी जो फिल्मी कहानी जैसी लगती है, लेकिन है वह हकीकत। दरअसल, राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 25 लोगों से शादी कर उनके साथ ठगी कर चुकी है। नाम है अनुराधा पासवान, उम्र महज 23 साल, लेकिन ठगी का तजुर्बा ऐसा कि पुलिस भी दंग रह गई।
सवाई माधोपुर की है घटना
पूरा मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का है, जहां विष्णु शर्मा नाम के युवक ने 3 मई 2025 को शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि खंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीना ने उसे एक सुंदर लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया। लड़की के तौर पर भोपाल की रहने वाली अनुराधा की तस्वीर दिखाई गई, और फिर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट कराकर शादी करा दी गई। इस दौरान विष्णु से 2 लाख रुपये भी ले लिए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि शादी के महज तीन दिन बाद ही दुल्हन अनुराधा घर से नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई।
जवान ने रची फिर साजिश
इस कहानी में फिर एक जवान को “अविवाहित युवक” बनाकर गिरोह से संपर्क कराया गया। एजेंट ने जब संभावित दुल्हनों की तस्वीरें भेजीं, तो उनमें अनुराधा पासवान की पहचान हो गई। फौरन एक टीम भोपाल रवाना हुई और कालापीपल के पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को ड्रामाई अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक की जांच में सामने आया है कि अनुराधा का नेटवर्क काफी फैला हुआ था और वह अलग-अलग नाम और पहचान के सहारे भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेती थी। पुलिस अब पूरे फर्जी शादी गिरोह की तह तक पहुंचने में जुट गई।