राज बब्बर का छलका दर्द, स्मिता पाटिल को याद कर हुए भावुक….

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल की लवस्टोरी भला कौन नहीं जानता। एक ज़माने में दोनो का प्यार परवान पर था। दोनो का रिश्ता बड़ा उथल-पुथल रहा था। फिल्म ‘भीगी पलके’ के सेट पर दोनो की दोस्ती शुरू हुई थी। इससे पहले राज बब्बर की ‘नादिरा बब्बर’ से शादी हो चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद राज स्मिता पाटिल को चाहते थे। स्मिता के निडर स्वभाव पर राज बब्बर अपना दिल हार बैठे और देखते ही देखते दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। सन् 1983 में राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करली।

लेकिन सन् 1986 में बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम के दौरान हुए कॉमप्लीकेशन के चलते स्मिता की मौत हो गई। ‘रेडिफ डॉट कॉम’ को दिए एक इंटरव्यु के दौरान राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के दुखद निधन को याद करते हुए, उनके साथ बिताए अंतिल पलो का खुलासा किया है। राज ने बताया कि ”घर से अस्पताल तक की पूरी यात्रा के दौरान स्मिता माफी मांगती रही और मैंने उनसे कहा कि सब ठीक हो जाएगा। स्मिता ने मेरी ओर आंसू भरी आंखो से देखा और उनकी नजरो ने सबकुछ कह दिया। एक घंटे बाद ही डॉक्टर ने बाहर आकर बताया कि स्मिता कोमा चली गई है।”

ये दर्द भरा पल राज बब्बर के लिए बड़ा दर्दनाक रहा। राज बब्बर ने कहा ”मैं उनका हिस्सा था और वह मेरा हिस्सा थी। यह स्वाभाविक है कि आप उस व्यक्ति को याद करते है जो आपकी पूरी लाइफ मे आपका दिल और आत्मा था। आप खुद को कितने भी बहादुर क्यों न कहे। वह और उनकी यादें मेरे आखिरी दिन तक मेरा हिस्सा बनी रहेगी।”

आपको बतादें कि स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिर की जिंदगी में वापस लौट गए थे और उन्होने नादिरा से दोबारा शादी की थी।