“तुम हमारा पानी बंद कर दोगे, हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे” PAK जनरल ने दी धमकी

हाल ही में पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल ‘अहमद शरीफ चौधरी’ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। अहमद शरीफ चौधरी ने पाकिस्तान की एक युनिर्सिटी में भाषण के दौरान कहा कि ”तुम हमारा पानी बंद कर दोगे, हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे।” बतादे कि भारत को लेकर उनकी हालिया तकरीर वैसी है जैसी आतंकवादी ‘हाफिज सईद’ की होती है।

आपको बतादे कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में कई जगहो पर हुए आतंकवादी हमलो के मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत और अमेरिका के खिलाफ हमलो पर भड़काऊ भाषण देने का इतिहास रहा है। साथ ही इसी तरह पाक सेना के प्रोपेगेंडा विंग ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के डीजी अहमद शरीफ चौधरी ने भी भारत के विरोध में भड़काऊ भाषण दिया।

सिंधु जल संधि के निलंबन पर भड़का PAK जनरल

जनरल अहमद शरीफ चौधरी वही भाषा बोल रहे है जो वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद भारत और अमेरिका के लिए बोलता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि यानि (Indus Water Treaty) पर रोक लगा दी थी। जिसके तहत पाकिस्तान को पानी देना बंद कर दिया गया।

22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटको की आतंकवादियो ने हत्या करदी थी। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने यह कठोर कदम उठाया। इंडस वॉटर ट्रीटी भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी पांच सहायक नदियों – सतलुज, ब्यास, रावी और झेलम, चिनाब के जल बंटवारे और प्रंबधन की शर्तो से संबंधित है। विश्व बैंक भी इस संधि में मध्यस्थ रुप से शामिल है।