Bijapur-Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सरहद पर सुरक्षा बलों द्वारा बीते 48 घंटों से एक व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कठिन मौसम और विषम परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने मोर्चा संभाले रखा है। बीजापुर जिले में हुई एक मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है। वहीं, कल कोबरा बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ।
शहीद जवान को अंतिम विदाई
शहीद कोबरा जवान को आज बीजापुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी। भावुक माहौल में जवान की शहादत को याद किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और सघन तलाशी अभियान भी जारी है।
वरिष्ठ अधिकारी कर रहे अभियान की निगरानी
बीजापुर स्थित वार रूम में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे लगातार रणनीति पर नजर रखे हुए हैं। ये अधिकारी स्वयं अभियान की हर गतिविधि का जायजा ले रहे हैं और क्षेत्र में तैनात जवानों से लगातार संपर्क में हैं।
सुकमा के किस्टाराम क्षेत्र में भी मुठभेड़
सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई है। इस कार्रवाई में एक और नक्सली मारा गया है। दोनों जिलों की सीमा से लगे जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन और कॉम्बिंग जारी है। सुकमा के एसपी और एएसपी खुद फील्ड में रहकर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
नक्सलियों पर लगातार दबाव बना हुआ है
लगातार हो रही सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली संगठन भारी दबाव में हैं। हाल के दिनों में हुई मुठभेड़ों के चलते उनके कई सदस्य मारे गए हैं या घायल हुए हैं। अब सुरक्षा एजेंसियों का फोकस नक्सलियों के ठिकानों की पहचान और उनकी संभावित गतिविधियों पर है।