इंदौर में प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर अब रणजीत लोक बनने जा रहा है। जी हां! रणजीत लोक बनाकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चूकी है। इसके कुल 7 करोड़ रूपए का खर्च किया जाएगा। आपको बता दें कि रणजीत लोक निर्माण की जिम्मेदारी नोडल एजेंसी इंदौर स्मार्ट सिटी को दी गई है। रणजीत लोक निर्माण के लिए मंदिर के फंड और दान की राशि का उपयोग किया जाएगा।
मान्यताओ के अनुसार रणजीत हनुमान मंदिर लगभग 135 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। मंगलवार और शनिवार को न केवल इंदौर बल्कि आस-पास के जिलो से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्राचीन श्री रणजीत हनुमान के दर्शन करने आते है।
मंदिर में बनेगा भव्य रणजीत लोक
सूत्रो के अनुसार रणजीत लोक निर्माण को लेकर बताया जा रहा है, कि रणजीत लोक तैयार होने के बाद श्रद्धालु मंदिर के पास बने बड़े मैदान से प्रवेश करेंगे। वहीं पर एक पाथ-वे के माध्यम से छोटी पार्किंग तक पहुंचेंगे। साथ ही पाथ-वे में जिग-जैग पैटर्न पर रेलिंग लगाई जाएंगी। श्रद्धालुओ की तादात के अनुसार रेलिंग घटाई बढ़ाई जाएगी। जिसके बाद श्रद्धालु दत्त मंदिर से होते हुए दर्शन की मुख्य लाइन में पहुंचेगे और रणजीत हनुमान के दर्शन कर वहीं से वापस बाहर निकलेंगे।
रणजीत लोक में मौसम के अनुसार जैसे सर्दी गर्मी और बारिश में श्रद्धालुओ को परेशानी न हो इसके लिए बैठने की नई बेंच लगाई जाएगी। रणजीत लोक में 25 फीट का पाथ-वे बनेगा, जिसकी दीवारो पर पत्थरों से भगवान हनुमान से जुड़े दृश्य उकेरे जाएगे। साथ ही रामायण और सुंदरकांड को तस्वीरों को दर्शाया जाएगा।
रणजीत लोक की बाउंड्रीवॉल पर रंगबिरंगी रोशनी छत पर कशीदाकारी की जाएगी। मंदिर का एक्सटेंशन 40 फीट आगे तक होगा। नया मुख्य द्वार भी बनेगा और शेड भी तैयार किये जाएगे। साथ ही मंदिर में ही पुलिस चौकी बनाई जाएगी। बेबी फीडिंग रूम और बुजुर्गो के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएगी। जूते स्टैंड, पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी।