भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय शुरू हो गया है। 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौप दी गयी है । वे अब रोहित शर्मा की जगह लेंगे, दरअसल पूर्व कप्तान रोहित ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।जिसके बाद आने वाले मैचों में टीम की कमान कौन संभालेगा इस पर कई अटकले लगाई जा रही थी , जिसमे गिल के अलावा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए पंत और बुमराह का भी नाम सामने आ रहा था ।लेकिन शनिवार को BCCI ने गिल को कप्तानी सौपने की घोषणा कर दी है ।
न रोहित न विराट देखना यह है की कैसे करेंगे गिल कमाल :
ऐसा पहली बार नहीं है, जब गिल किसी टीम का नेतृत्व करेंगे उनकी नेतृत्व क्षमता IPL के दौरान देखी जा सकती है ।पर इस बार गिल 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम एक नए दौर में प्रवेश कर रही है। इंग्लैंड का दौरा गिल के लिए बतौर कप्तान अग्नि परीक्षा साबित हो सकता है। खास बात यह है कि इस सीरीज़ में न तो रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली,अब देखना ये है की टीम युवा नेतृत्व में कितना कमाल कर पाती है ।
इंग्लैंड सीरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
इंग्लैंड सीरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम से कप्तान के तोर पर शुभमन गिल जा रहे है ,वही इस टीम में विकेटकीपर और उप-कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल है।बता दे की यशस्वी जयसवाल,केएल राहुल, साई सुदर्शन,अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर,नितीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर जैसे धमाकेदार प्लेयर्स टीम का हिस्सा है।उम्मीद यह है कैप्टन गिल की मौजूदगी में भारतीय टीम देश अपना परचम लहराएंगे ।