निगम की जमीन पर बनेगे स्कूल, संस्कृत, सनातन सहित संस्कृति से रूबरू होगा भविष्य

इंदौर नगर निगम ने अपनी जमीन पर स्कूल निर्माण की ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है । इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड 84 में स्कूल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । निगम इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को गरीबों तक पहुंचाना का लक्ष्य बना रहा है। यह पहला मौका है जब निगम खुद स्कूल बना रहा है। इसके साथ ही स्कूल में स्मार्ट क्लास, एलईडी स्क्रीन जैसी आधुनिक सुविधाएं  भी होंगी और सनातन,संस्कृति और संस्कृत शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया जाएगा।

65 संजीवनी केंद्र की सौगात
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ और स्थानीय पार्षद गुरजीत कौर खनूजा एमआईसी सदस्य राकेश जैन साथी स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक सम्मिलित हुए।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महापौर ने बताया कि 65 संजीवनी केंद्र शुरू हो चुके हैं और नए स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनेंगे। क्षेत्र में ड्रेनेज, पानी और सड़क की समस्याओं पर भी जोर दिया जा रहा है। पश्चिम क्षेत्र की यातायात समस्या को हल करने के लिए कई सड़क और पुल परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसके साथ ही  महापौर ने अपील की कि नागरिक अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाएं। इंदौर टेम्पो से मेट्रो शहर बनने की ओर बढ़ रहा है। नगर निगम की यह पहल शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति को एक नया आयाम देगी।