भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर सरकार,एक्टर्स और खिलाड़ियो पर भड़कती हुई नजर आती है। गायिका नेहा अपने विवादित बयानो के चलते एकबार फिर सूर्खियो में आ गई है। नेहा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह ऑनलाइन सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाली हस्तियों पर भड़कती हुई दिखाई दे रही है।
नेहा सिंह राठौर ने पोस्ट में एक अखबार की कटिंग शेयर की है। जिसकी हेडिंग में लिखा है – क्रिकेट के भगवान भी सट्टेबाजी ऐप का प्रचार कर रहे है। 30 करोड़ युवा इनके जाल में फंसे है। नेहा सिंह राठौड़ ने ये भी लिखा कि – ‘खिलाड़ी हो या अभिनेता इस देश ने बेहद वाहियात लोगो को भगवान बना रखा है। एक हजार आत्महत्याएं हो चुकी है, कानून बने।’
इस एक्स पोस्ट पर कुछ युजर्स ने उन्हे सपोर्ट भी किया है। बता दें कि dream 11 और कई ऑनलाइन सट्टेबाजी वाले ऐप है, जिनको खिलाड़ियो द्वारा प्रमोट किया गया है।