दिल्ली से हार कर ,टॉप 2 की रेस में पिछड़ी पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स भले ही प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बनाई पाई हो। लेकिन पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर बड़ा झटका दे दिया है। 24 मई को खेले गए इस मुकाबले में हार के बाद PKBS के लिए टॉप-2 में जगह बनाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है।

पंजाब ने की थी दमदार शुरुआत

टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रनों पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।बता दे की दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। वही विपराज निगम और कुलदीप यादव 2 विकेट ही ले पाए ।

समीर रिजवी ने बदला मैच का रुख

206 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सामान्य रही। करुण नायर ने 44 रन और केएल राहुल ने 35 रन बनाए, लेकिन समीर रिजवी ने पिच पर धमाल मचा दिया। उन्होंने मात्र 25 गेंदों में 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

प्वाइंट्स टेबल में कांटे की टक्कर

पंजाब किंग्स फिलहाल 13 मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। RCB भी 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। अब टॉप-2 की रेस और भी रोमांचक हो गई है।