Aadhaar Card: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को अपनी जानकारी मुफ्त में अपडेट करने के लिए अंतिम तिथि 14 जून, 2025 तय की है। यह सुविधा myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
हर 10 साल में जरूरी है अपडेट
Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 के अनुसार, हर आधार कार्डधारक को पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज हर 10 साल में एक बार अपडेट करना अनिवार्य है। यह नियम पहचान की प्रमाणिकता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।
14 जून के बाद लगेगा शुल्क
अगर आप इस तय समय सीमा से पहले अपनी जानकारी अपडेट नहीं करते, तो फिर फ्री सुविधा खत्म हो जाएगी। इसके बाद आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर यह कार्य करवाना होगा और इसके लिए शुल्क भी देना होगा।
फीस बचाने का आसान तरीका
अगर आपने पिछले 10 वर्षों में आधार की जानकारी अपडेट नहीं की है, तो अब भी समय है। myAadhaar पोर्टल के ज़रिए आप बिना किसी शुल्क के यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे आप 50 रुपये की सामान्य फीस भी बचा सकते हैं।
आधार अपडेट करने की प्रक्रिया
1. अपने ब्राउज़र पर ‘https://myaadhaar.uidai.gov.in’ वेबसाइट खोलें।
2. ‘Login’ बटन पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज कर OTP के जरिए लॉगिन करें।
3. लॉगिन के बाद पेज के ऊपर दाईं ओर ‘Document Update’ विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
4. ड्रॉपडाउन से वह डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और फिर फाइल अपलोड करें।
5. दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद डिटेल्स की जांच करें और सबमिट करें। आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
दस्तावेज़ फॉर्मेट और साइज़ की शर्तें
आप JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में फाइल अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फाइल का साइज़ 2MB से कम होना चाहिए, नहीं तो अपलोड असफल हो सकता है।
बायोमीट्रिक अपडेट सिर्फ सेंटर से
अगर आपको अपना फोटो, फिंगरप्रिंट या आंखों की जानकारी (बायोमीट्रिक) अपडेट करनी है, तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre पर जाना होगा।