MP Weather: मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आज बारिश-आंधी का कहर, नौतपा की लू हुई गायब? जानें ताज़ा हालात

MP Weather: नौतपा के पहले दिन आमतौर पर तेज गर्मी और लू का प्रकोप देखा जाता है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग रही। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लू की जगह बारिश का दौर नजर आया। विशेषकर मंडला और उज्जैन में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में शनिवार से ही बादलों की आवाजाही से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बादलों की उमस, लेकिन राहत भी

रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप से तो राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को हल्का परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों जैसे श्योपुरकलां और शिवपुरी में ओलावृष्टि हुई, वहीं मंदसौर और राजगढ़ में तेज धूल भरी आंधी चली।

तेज हवाओं का प्रभाव

सीहोर जिले में तेज हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली और 83 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चली। बीते 24 घंटे में रतलाम, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास, खंडवा, इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, बालाघाट समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुभव हुआ।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि सोमवार को राज्य के 40 जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बालाघाट जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, इंदौर, देवास, शहडोल समेत अनेक जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई

मंडला जिले में सर्वाधिक 45 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद सीधी के कुसमी में 42 मिमी, उज्जैन के नागदा में 39 मिमी, धार के बदनावर में 36.4 मिमी, राजगढ़ के ब्यावरा में 28.4 मिमी, शाजापुर के शुजालपुर और आगर मालवा के सुसनेर में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में उतार-चढ़ाव

छतरपुर के नौगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां का पारा 20.4 डिग्री तक गिर गया। अमरकंटक, पचमढ़ी और खरगोन जैसे ठंडी जगहों पर भी तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहा।

बड़े शहरों में गर्मी में राहत

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई। ग्वालियर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा, वहीं इंदौर में सबसे कम 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश और बादलों की मौजूदगी के चलते लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है।