Weather Update: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के लिए 26 मई को भीषण बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भी दस्तक देगा। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन राज्यों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा उपाय अपनाने की हिदायत दी गई है।

पूर्वोत्तर भारत में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी

असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में 31 मई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इन इलाकों में 28 से 31 मई के बीच मौसम काफी उग्र रहने की संभावना जताई गई है।

मुंबई और कोंकण में मानसून की दस्तक की तैयारी, तेज बारिश का अलर्ट

मुंबई में अगले दो दिनों के भीतर मानसून के पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों जैसे सतारा और कोल्हापुर में रेड अलर्ट प्रभावी है।

केरल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, हादसों में एक की मौत

केरल के उत्तरी हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। कन्नूर जिले में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि त्रिशूर में ट्रेन पर पेड़ गिरने से यातायात कुछ देर के लिए रुका। आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है।

झारखंड में भी राहत की बारिश, येलो अलर्ट प्रभावी

झारखंड में बारिश ने गर्मी से राहत दी है। राजधानी रांची सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने 30 मई तक वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार में आंधी-पानी का दौर, 38 जिलों में अलर्ट

बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है। दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों के लिए इसे फायदेमंद बताया है लेकिन आम लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।