मजबूत शुरुआत के साथ शेयर बाजार गुलजार, इन स्टॉक्स में दिखी जबरदस्त खरीदारी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स 466 अंकों की छलांग लगाकर 82,187.08 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी भी 138.20 अंकों की मजबूती के साथ 24,991.35 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार का मूड काफी सकारात्मक नजर आ रहा है।

तेजी वाले प्रमुख शेयर

आज के कारोबार में पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है। इन शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। दूसरी ओर, इटरनल इकलौता ऐसा स्टॉक है जिसमें गिरावट देखी गई है।

बैंकिंग सेक्टर में रौनक

बैंकों के शेयरों में आज उत्साहजनक तेजी नजर आ रही है। बैंकिंग स्टॉक्स में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है, जो बाजार की मजबूती में बड़ा योगदान दे रही है। यह संकेत करता है कि बाजार का रुझान फिलहाल बुलिश है।

पिछले हफ्ते का हाल

बीते कारोबारी सप्ताह में बाजार थोड़ी कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 609.51 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 166.65 अंकों की कमजोरी रही। इससे पहले बाजार में कुछ अनिश्चितता और मुनाफावसूली का माहौल था।

शुक्रवार को आई थी जोरदार तेजी

हालांकि सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार ने शानदार वापसी की थी। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे सेंसेक्स 769.09 अंक उछलकर 81,721.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 243.45 अंकों की मजबूती के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ।

सकारात्मक संकेत

शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे, जिससे साफ होता है कि बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। यह ट्रेंड सोमवार को भी बरकरार रहा, जो बाजार में स्थिरता और निवेशकों के भरोसे का संकेत देता है।