बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन में अपने फिल्मी करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। अमिताभ बच्चन आज भी फैंस के दिलो पर राज करते है। बीग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अक्सर पोस्ट करते है। आपको बता दें कि बीग बी को पहलगाम आतंकी हमले और ओपरेशन सिंदूर पर पोस्ट ना करने के कारण युजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
हाल ही में उन्होने एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने भारत के दुनिया की चौथी सबसे अर्थव्यवस्था बनने की तारीफ की है। बीग बी ने अमेरिका, चीन और जर्मनी को दुनिया के तीन टॉप अर्थव्यवस्थाओं के रुप मे मेंशन किया। साथ ही भारत को चौथी सबसे बड़ी इकोनोमी बताया। जिसके बाद बीग बी ने अगली पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होने भारतीय सेना को अग्निवीर कहकर श्रद्धांजलि दी है। वहीं भारत माता की जय और जय हिंद का नारा लगाया।
जिसके बाद उन्होने एक्स पर तीसरी पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिवंगत पिता महान कवि हरिवंशराय बच्चन के काव्य की कुछ पंक्तियां लिखी है- अमिताभ ने लिखा – “T 53590(i) – किसको दोष दें और किसको बताऊं अपना दुख, जब मिट्टी-मिट्टी के साथ अन्याय करती है। – हरिवंशराय बच्चन”