कैदियो ने किया ऐसा बर्ताव! एल्विश यादव ने सुनाया जेल काटने का अनुभव

यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी -2 जीतने के बाद हर सूर्खियो में बने रहे। वो कई रियलीटी शो में भी नजर आ चुके है। कुछ समय पहले एल्विश यादव को सांप के जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आपको बता दें कि एल्विश जब जेल से बाहर आए तो उन्होने अपने जेल काटने के दिन वाले अनुभव शेयर किए।

जेल के एल्विश की फैंस फॉलोविंग 

एक इंटरव्यू के दौरान एल्विश यादव ने बताया कि “जेल में कैदियों ने उनसे किस तरह बर्ताव किया था। एल्विश ने बताया कि जेल में अंदर उनकी स्केनिंग हुई। जब वे न्यायिक हिरासत में थे तो बिल्कुल स्कियोर थे। पुलिसवालो की जिम्मेदारी थी कि मुझे कुछ नहीं होना चाहिए। एल्विश ने आगे ये भी बताया कि चेंकिग के बाद सबसे पहले दिन क्या होता है। जेल में क्वारंटीन वॉर्ड होता है। जिसमें 200-250 कैदी होते है।”

जेल मे कैदी एल्विश के दोस्त बन गए

क्वारंटीन वॉर्ड में उनके लिए गद्दे रखे होते है। एल्विश मे बताया “जब वे जेल में थे, तो कैदी काम कर रहे थे और उन्हें देख रहे थे। तब एक कैदी ने उनसे कहा कि – अरे एल्विश भाई राम-राम। तब एल्विश ने कहा आप मुझे जानते है? भाई आप मुझे कहा से देख रहे हो? वहीं जेल में कुछ पहलवान जैसे कैदियों ने उनसे कहा एल्विश भाई ठीक हो। जेल में वो भी मेरे दोस्त बन गए थे। अंदर एक कैदी फैंटा बेच रहा था वो भी मुझे फैंटा फ्री में दे गया और बोला भाई वेलकम।”