हेरा फेरी – 3 : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मचअवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 पर विवाद गर्माता ही जा रहा है। फिल्म में ‘बाबुराव’ यानी ‘परेश रावल’ के एग्जिट होने से मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। आपको बता दें कि ऐसे हालातो में परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोक दिया।
अक्षय- परेश ने 32 साल किया साथ में काम
सूत्रो के अनुसार अक्षय कुमार ने दिग्गज एक्टर परेश रावल के लिए अपनी बातो से ये जाहिर किया है कि इस अनबन का सॉल्युशन कोर्ट से ही मिल सकता है। आपको बता दें कि मामले कोर्ट तक जाने के बावजूद भी बड़ी बात यह देखने को मिली कि एक्टर परेश रावल के खिलाफ कुछ भी गलत सुनना पसंद नहीं कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेलर इंवेट लॉन्च पर अक्षय कुमार ने जाहिर किया कि वे अपने को- स्टार के लिए किसी भी बेवकूफी भरे शब्द की उम्मीद नहीं करते है और ना ही पसंद करते है। अक्षय ने कहा कि “मैंने उनके साथ 32 साल काम किया है। हम बहुत अच्छे दोस्त रहे है। परेश रावल मेरे बहुत अच्छे दोस्त है, मैं उन्हे पसंद करता हूं। जो भी कुछ भी हुआ है वो बहुत ही सीरियस मैटर है। इसलिए इसे केवल कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए।”
साइनिंग अमाउंट रिर्टन कर चुके परेश रावल!
आपको बता दें कि परेश के एग्जिट होने से अक्षय बेहद इमोशनल है। परेश रावल साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे। बताया जा रहा है कि परेश रावल 25 करोड़ रुपए फीस की मांग कर रहे थे और फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा चाहते थे।
लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग को अधूरे ही छोड़ दी और अलग होने का फैसला ले लिया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि परेश रावल ने 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट 15% इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया है।