विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी “एसआईटी” की पहली रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के मामले में आज एक बड़ा मोड़ आने वाला है। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और आज अदालत में पहली स्टेटस रिपोर्ट पेश की जा रही है। यह वही मामला है जिसने सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि देशभर में बहस छेड़ दी थी। कोर्ट ने मंत्री शाह की माफी को खारिज करते हुए उन्हें फटकार लगाई थी और दो टूक कहा था—”आप पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। शब्दों की ताकत को समझिए!”

कोर्ट ने किया था एसआईटी का गठन
जबलपुर हाई कोर्ट ने मंत्री के बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, जिसे चुनौती देते हुए विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोर्ट ने न केवल एसआईटी का गठन किया, बल्कि यह भी साफ किया कि मामला गंभीर है और महज माफी से नहीं निपटा जा सकता। यहीं 19 मई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा—”ये सिर्फ एक बयान नहीं था, यह एक सोच की झलक है।”

रिपोर्ट पेश होने पर होगी अहम बैठक
अब जब एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई बेहद निर्णायक मानी जा रही है। रिपोर्ट की कॉपी मंत्री विजय शाह के वकील और राज्य सरकार के अधिवक्ता को सौंप दी गई है, और अब सभी की नजरें कोर्ट की अगली टिप्पणी और फैसले पर टिकी हैं।