UPSC NDA, NA और CDS II परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 की NDA, नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS 2) परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे 28 मई 2025 से लेकर 17 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

NDA और CDS परीक्षा के लिए योग्यता शर्तें

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। खासकर नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री) में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी के पास भौतिकी और गणित अनिवार्य विषय होने चाहिए। वहीं, CDS परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए आयु सीमा संबंधित जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया का तरीका

इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSC की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा कर सबमिट करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान कर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज अपने पास रखने होंगे: एक सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड।

एप्लिकेशन फीस से जुड़ी जानकारी

परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹200 का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम—जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ही किया जा सकता है।