MP Weather: इस बार मई महीने में मध्यप्रदेश में असामान्य रूप से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 35 से अधिक जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, नीमच, उज्जैन समेत कई शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है।
दक्षिणी जिलों पर मेहरबान बादल, भारी बारिश की भविष्यवाणी
खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में आगामी 24 घंटों में ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा हो सकती है। वहीं, ग्वालियर, सतना और रीवा जैसे जिलों में मौसम साफ और गर्म रहने का अनुमान है।
मानसून से पहले ही थमेगी रफ्तार, देरी से पहुंचेगा मप्र
हालांकि मानसून इस बार देश के अन्य हिस्सों में जल्दी दस्तक दे रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश में इसकी चाल थोड़ी धीमी हो सकती है। केरल में मानसून 8 दिन पहले आ गया है और मुंबई में भी तय तारीख से 16 दिन पूर्व पहुंच चुका है। मगर एमपी में इसकी एंट्री 10 जून के बाद ही होने की संभावना है।
साइक्लोनिक सिस्टम ने बढ़ाई सक्रियता, राज्यभर में असर
प्रदेश में दो चक्रवाती परिसंचरण और एक ट्रफ लाइन की सक्रियता मौसम को अस्थिर बनाए हुए है। इस सिस्टम की वजह से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, धार, देवास, विदिशा जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में आंधी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
4 दिन तक रहेगा असर, तापमान में दिन-रात का अंतर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, यह सिस्टम अगले चार दिनों तक सक्रिय रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है, लेकिन रात के तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा। इससे लोगों को दिन में उमस और रात में हल्की ठंडक का अनुभव होगा।
राजधानी में गर्मी की तपिश, तापमान 40 डिग्री पार
राजधानी भोपाल और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। टीकमगढ़ सबसे गर्म रहा, जहां पारा 41.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा नौगांव, सागर और दमोह में भी पारा 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार को भी राहत की उम्मीद नहीं, 35 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि 30 मई को भी जबलपुर, रीवा, छतरपुर, पन्ना, सीधी, मऊगंज, कटनी, डिंडोरी, मंडला और सिंगरौली सहित 35 जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। लो प्रेशर और साइक्लोनिक सिस्टम बने रहने से अगले कुछ दिन मौसम अप्रत्याशित बना रहेगा।